रीमा दास द्वारा निर्देशित असमिया फिल्म 'विलेज रॉकस्टार्स' को भारत की ओर से ऑस्कर 2019 के लिए चुना गया है। कन्नड़ निर्माता राजेंद्र सिंह बाबू की अध्यक्षता में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) द्वारा गठित ऑल इंडिया जूरी ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।
With tears of joy and a feeling of pride, I humbly accept this news. #VillageRockstars is India's official entry for the #Oscars ! Let that sink in ???? https://t.co/CoprRkBT50
— rima das (@rimadasFilm) September 22, 2018
असम के छायगांव की पृष्ठभूमि पर फिल्माई गई फिल्म 'विलेज रॉकस्टार्स' गरीब लेकिन अद्भुत बच्चों की कहानी है। यह फिल्म राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार भी जीत चुकी है और टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2018 में दिखाई जा चुकी है।
91वें अकादमी पुरस्कार 24 फरवरी, 2019 को आयोजित किए जाएंगे।
भारत में रिलीज़ होने के बारे में रीमा दास कहती हैं,'दुनिया भर के ढेर सारे फिल्म फेस्टिवल में जाने के बाद और दिलों को जीतने के बाद अब मैं बहुत खुश हूं कि विलेज रॉकस्टार्स की बेहतरीन यात्रा अब अपने आखिरी मुकाम पर आ पहुंची है जहां अब हम अपनी फिल्म अपने देश के लोगों के सामने पेश करेंगे।'
देखें ट्रेलर-:
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
कमेंट करें