भारतीय रुपये में डॉलर के मुकाबले गिरावट जारी है। मंगलवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले पहली बार 70 का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले सोमवार को इसने 69.93 का आंकड़ा छू लिया था और आज यह डॉलर के मुकाबले 69.84 पर खुलने के बाद 70.085 के सबसे निचला स्तर पर आ गया।
कांग्रेस ने रुपये की गिरती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि आखिरकार मोदी सरकार ने वह कर दिखाया जो 70 सालों में कभी नहीं हुआ था।
Modiji finally managed to do something that we couldn't do in 70 years. pic.twitter.com/jCFH79YrCQ
— Congress (@INCIndia) August 14, 2018
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले थोड़ी मजबूती के साथ 69.85 के स्तर पर शुरुआत करने के बाद रुपये में गिरावट फिर शुरू हो गई है. शुरुआती कारोबार में रुपया एक बार फिर कमजोर होना शुरू हो गया है. इसकी वजह से यह 70.07 पर पहुंच गया है.
आपको बता दें कि सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को रुपया 110 पैसे की भारी गिरावट के साथ 69.93 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 68.83 के स्तर पर बंद हुआ। 3 सितंबर, 2013 के बाद रुपये में एक सिंगल सेशन में सबसे बड़ी गिरावट थी।
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
कमेंट करें