'लस्ट स्टोरीज' में अनचाही शादी में फंसी एक पत्नी से लेकर 'संजू' में नरगिस दत्त के किरदार निभाने वाली मनीषा कोइराला ने फिल्म जगत में वापसी की है और उन्होंने इसे अपनी दूसरी पारी बताया है। उनका कहना है कि वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहती हैं।
मनीषा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, "यह बेशक मेरी दूसरी पारी है, ना सिर्फ करियर में बल्कि जिंदगी में भी। और, इसलिए यह मेरा सर्वश्रेष्ठ दौर है।" उन्होंने कहा, "इससे पहले मैं जिस भी दौर में थी, तब वास्तव में मैं सजग होकर नहीं जी रही थी। लेकिन, अब मैं सजग हूं। यह पहले से बेहतर है।"
अभिनेत्री ने 1991 में 'सौदागर' से बॉलीवुड में कदम रखा, फिर इसके बाद '1942 : ए लव स्टोरी', 'बॉम्बे', 'अकेले हम अकेले तुम', 'खामोशी : द म्यूजिकल', 'गुप्त : द हिडेन ट्रथ', 'दिल से.' और 'मन' जैसी फिल्मों में अपने प्रदर्शन से वे दर्शकों को सम्मोहित करती रहीं। 'जानी दुश्मन : एक अनोखी कहानी',...
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया | फरवरी 22 , 2019
0
कमेंट करें