इस वक्त वैलेंटाइन वीक चल रहा है और इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कपल अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। प्रपोज डे के मौके पर मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वो अपने पति राज कुंद्रा के साथ नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे राज ने उन्हें प्रपोज किया था। वह याद आज भी उनके लिए बेहद स्पेशल है।
शिल्पा ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में एक्ट्रेस रेड गाउन में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके साथ राज कुंद्रा बैठे दिख रहे हैं जो ब्लैक सूट में डैशिंग लग रहे हैं। इस तस्वीर में वह एक हाथ में शैंपेन का ग्लास पकड़े हैं तो दूसरे में शिल्पा का हाथ थामे हुए हैं, जिसमें डायमंड रिंग नजर आ रही है।
इस फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है कि, यह फोटो 11 साल पुराना है जब आपने मुझे प्रपोज किया था। मुझे अभी भी याद है आपने ली ग्रैंड होटल पेरीस के पूरे बैंक्विट हॉल को बुक किया था और मुझे यह कहकर बुलाया था कि हमें दोस्तों के साथ अर्ली सपर करना है। रिंग देख मैं सरप्राइज हो गई थी। हॉल में लेडी इन रेज लाइव म्यूजिक के जरिए बजाया जा रहा था।
इस दौरान आप अपने एक घुटने पर बैठे और मुझे प्रपोज किया। पेरिस और पूरी सेटिंग... यह ऐसा प्रपोजल था जिसका मैं (हर लड़की) सपना दैखती है। आप तभी से मेरे सभी सपने पूरे करते आ रहे हैं।'
इसके आगे उन्होंने लिखा कि, 'इस सीन को आपने डायरेक्टोरियल वेंचर तेरी याद में रीक्रिएट होता देख मैं बहुत भावुक महसूस कर रही हूं। बहुत सारी यादे हैं। कुकी आप मेरे आज और हमेशा के लिए वैलेंटाइन हैं। आपको एक और सफलता के लिए बधाई।'
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
कमेंट करें