पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। रविवार को पेट्रोल दिल्ली में 12 पैसे महंगा होकर 80.50 रुपए पर पहुंच गया। मुंबई में 12 पैसे की बढ़ोतरी के साथ एक लीटर पेट्रोल 87.89 रुपए का हो गया। चार दिन में एक रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में डीजल 10 पैसे महंगा होकर 72.61 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।
Protesting against fuel price hike, posters put up by Shiv Sena in Mumbai. (8.9.18) pic.twitter.com/8AxTJYelRo
— ANI (@ANI) September 9, 2018
उधर शिवसेना ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर मुंबई में शिवसेना हेडक्वाटर के सामने पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में पेट्रेाल-डीजल और गैस के 2015 और 2018 के दामों को दिखाया गया है और साथ में लिखा है यही हैं अच्चे दिन।
आपको बता दें कि आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में 10 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई। जिसके बाद पेट्रोल 80.50/लीटर और डीजल 72.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
A day ahead of the Bharat Bandh, petrol is being sold at Rs. 80.50 per litre, and diesel to Rs.72. 61 per litre in New Delhi
— ANI Digital (@ani_digital) September 9, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/QG97MdylB6 pic.twitter.com/6bxALD5bVu
मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दामों में 12 और 11 पैसों की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 87.89/ली और डीजल 77.09 रुपये प्रति लीटर रहा है। इसके अलावा दूसरे महानगरों में भर पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में उछाल देखा गया।
चेन्नई में पेट्रोल 83.66 रुपये और डीजल 76.75 रुपये प्रति लीटर रहा। कोलकाता में पेट्रोल 83.39 रुपये लीटर और डीजल 75.46 रुपये प्रति लीटर के दामों तक पहुंच गया।
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 16 , 2019
कमेंट करें