कैरिबियाई द्वीप में इरमा तूफ़ान ने काफी तबाही मचा रखी है। यह तूफान सदी का सबसे बड़ा तूफान है। आपको बता दें कि मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी के तूफान विशेषज्ञ केरी इमैनुएल के अनुसार इरमा, सेकंड वर्ल्ड वॉर में इस्तेमाल हुए कुल बमों से दो गुना ज्यादा ताकतवर है।कैरिबाई द्वीप से शुरू हुआ इरमा तूफान अमेरिका के दक्षिणी प्रांत फ्लोरिडा के तट पर पहुंच गया। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस पूरी घटना पर लगातार नजर रखी जा रही है।
अब तक इस तूफ़ान से 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 लाख लोगों को फ्लोरिडा खाली करने को कहा गया हैं। शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि कराकस, हवाना, जॉर्जटाउन और पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय दूतावासों ने वहां मौजूद सभी भारतीयों के सुरक्षित होने की खबर दी है। कैरेबियाई द्वीपों पर हजारों घर तहस-नहस हुए हैं।
आपको बता दें कि भारतीयों के लिए इमरर्जेंसी टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं। साथ ही सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘तूफान इरमा -- कराकस (वेनेजुएला की राजधानी), हवाना (क्यूबा की राजधानी), जॉर्जटाउन (केमैन द्वीप) और पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद एवं टोबैगो) में हमारे दूतावासों ने वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों के सुरक्षित होने की खबर दी है।
Hurricane Irma - Our missions in Caracas, Havana, Georgetown and Port of Spain have reported that all Indian nationals there are safe.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) September 9, 2017
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, हमारा मिशन है कि वेनेजुएला, नीदरलैंड्स, फ्रांस और यूएस में लगातार हालात पर नजर बनाए रखी जाए। इरमा में हुई तबाही के मद्देनजर लगातार भारतीयों से संपर्क रखा जाए और स्थानीय सरकार की मदद से उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाए। सरकारी अधिकारियों से लगातार बातचीत जारी है'। तूफ़ान के कारण हजारों भारतीयों को भी फ्लोरिडा छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
Our Missions in Venezuela, Netherlands, France & US are constantly monitoring the situation following destruction due to hurricane IRMA 1/2
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 9, 2017
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
कमेंट करें