भारत को दमदार चार पहिया गाड़ी देने वाली कंपनी टाटा ने लॉ कार्बन व्हीकल 2017 इवेंट के दौरान कार टियागो के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है। टाटा ने यूरोपियन टेक्निकल सेंटर में इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट मॉडल को तैयार किया है। साथ ही टाटा मोटर्स ने इंडिका विस्टा इलेक्ट्रिक और बोल्ट इलेक्ट्रिक को भी तैयार किया है। एलसीवी 2017 इवेंट में इन सभी कारों को भी पेश किया गया।
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक के फीचर्स
टाटा टियागो के इलेक्ट्रिक मॉडल में बैटरी के जरिये पावर सप्लाई होगी
इस कार में लगभग 115 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क मिलेगा
इसमें सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन आएगा। इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी
इसमें पीछे वाली सीटों के नीचे की तरफ बैटरी को फिट किया गया है
बोल्ट इलेक्ट्रिक कार में भी पीछे वाली सीटों के नीचे भी बैटरी फिट है
टियागो के डीज़ल वर्जन से यह लगभग 40 किलो और पेट्रोल वर्जन से लगभग 20 किलो वजन में कम है।
यह कार सिर्फ 11 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है आपको बता दें कि भारत सरकार इलेक्ट्रिक कारों को प्रोत्साहित कर रही है, ऐसी स्थिति में कंपनी इस कार को भारत में लांच कर सकती है।
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
कमेंट करें