बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में शर्मनाक करतूत सामने आने के बाद अब पटना के एक शेल्टर होम की दो लड़कियों की मौत काफी संदेहात्मक लग रही है। पटना के शेल्टर होम में रहने वाली दो महिलाओं की संदिग्ध मौत के मामले ने विपक्ष को एक बार फिर नीतीश कुमार के खिलाफ मुखर होने का मौका दे दिया है। मुजफ्फरपुर कांड अभी ठंड़ा भी नहीं पड़ा की, पटना में एक शेल्टर होम में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से बवाल मच गया। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कारवाई शुरू कर दी है।
A girl from Goplaganj told DM,SSP&me she's being molested since 6 months. A girl from Noida said she was brought here from Bhojpur. A girl was denied food when she complained of molestation. She fell ill: Rajesh Ranjan(Pappu Yadav)after visiting Patna's 'Aasra Home'(12.08) #Bihar pic.twitter.com/plTnA3wZnN
— ANI (@ANI) August 13, 2018
पटना के आसरा शेल्टर होम में दो लड़कियों की संदेहास्पद मौत के बाद वहां रहने वाली अन्य लड़कियों का भी मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। रविवार को दो युवतियों की मौत का मामला सामने आने के बाद प्रशासन कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। इस मामले को लेकर पुलिस और सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
मामले में पुलिस ने जहां शेल्टर होम के सचिव और कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं एहतियात के तौर पर शेल्टर होम की अन्य लड़कियों का भी देर रात तक मेडिकल जांच हुआ। पटना के एसएसपी मनु महाराज, डीएम कुमार रवि, एसडीएम दल बल के साथ देर रात शेल्टर होम पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सिविल सर्जन और डॉक्टरों की टीम थी।
2 people have been arrested. We have got the report of 1 deceased person. Postmortem of 2nd person is being done. All aspects of case are being investigated. Action will be taken against the culprit: Ravi Kumar, District Magistrate on the death of 2 girls of 'Aasra Home' #Bihar pic.twitter.com/i2SuCVKxLi
— ANI (@ANI) August 12, 2018
पटना के डीएम कुमार रवि ने बताया "मामला प्रशासन के संज्ञान में है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।" इस मामले में गिरफ्तारी तो हो गई, मगर सवाल अब तक नहीं सुलझा कि महिलाओं की मौत की वजह दरअसल थी क्या ? डीएम और एसएसपी रात में शेल्टर होम की जांच के लिए पहुंचे तो पता चला कि शेल्टर में रहने वाली महिलाएं किसी न किसी बीमारी से जूझ रही हैं।
जिस शेल्टर होम में दोनों युवतियों की मौत हुई है वो अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स फाउंडेशन एनजीओ से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक मृत युवती और महिला गायघाट स्थित महिला रिमांड होम से आसरा आयी थीं। दोनो को ब्लड चढ़ाने की थी जरूरत लेकिन शेल्टर होम में उनके साथ लापरवाही बरती गई।
पटना के डीएम की मानें तो कई महिलाएं मानसिक बीमारी से जूझ रही हैं। किन परिस्थितियों में दोनों महिलाओं की मौत हुई ये जानने के लिए दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया गया है। लिहाजा सोमवार को पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आनी है। तभी कुछ साफ हो पाएगा कि मौत की वजह क्या थी और शेल्टर होम का सच क्या है। इस केस के सामने आने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विपक्ष हमलावर नजर आ रहा है।
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
कमेंट करें