बिहार के मुजफ्फरपुर में शेल्टर होम में 34 लड़कियों के यौन शोषण कांड को लेकर आरजेडी के नेता और राज्य के उप- मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा।
नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा
तेजस्वी ने नीतीश पर करारा हमला करते हुए कहा, 'मैं यह बात साबित कर के रहूंगा कि नीतीश सबसे ज्यादा डरपोक मुख्यमंत्री हैं और वो हमारी बेटियों को न्याय दिलवाने के लिए कुछ नहीं कर रहे बल्कि आरोपियों को बचाने में लगे हैं।' उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राज्य सरकार चलाने में असमर्थ हैं और नैतिक आधार पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
Nitish Ji must resign on moral grounds as he's unable to run the state. It'll be proved he's the most coward CM who isn't fighting for justice for our daughters,but shielding those who committed crime.He must resign from state Home Ministry as well:T Yadav #MuzaffarpurShelterHome pic.twitter.com/zRnHPRr6lz
— ANI (@ANI) August 11, 2018
गायब हुई लड़की को लेकर उठाए सवाल
तेजस्वी ने एक बार फिर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि जिस लड़की को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम से मधुबनी भेजा गया था वो बच्ची कहां है? उन्होंने कहा कि, मैं नीतीश कुमार को एक हफ्ते का समय देता हूं वो गायब हुई उस बच्ची के बारे में जानकारी दें कि वो कहां है, अगर वो ऐसा नहीं करते तो हम मधुबनी में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Nitish ji knows everything. I give him a week's time to reveal the whereabouts of the girl who was shifted from the shelter home & who has been missing since then, after which we will stage a mass protest in Madhubani: Tejashwi Yadav, RJD, on #MuzaffarpurShelterHome pic.twitter.com/tP688sXmQ4
— ANI (@ANI) August 11, 2018
नीतीश से पूछे सवाल
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस पर कई सवाल उठाए हैं। तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस स्टेशन से चंद मिनटों की दूरी पर स्थित बालिका गृह में बच्चियों के साथ इतने वर्षों तक दुष्कर्म होता रहा तो पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं मिली?
तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा कि वो बताएं कि इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर का नाम क्यों नहीं था? और पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने में दो महीने का समय क्यों लगाया?
आज दिल्ली में Press Conference कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछे है अगर हिम्मत है तो जवाब दें अन्यथा इस्तीफ़ा दें। अंतरात्मा नहीं जगी तो हम जनता संग मिलकर जगायेंगे। pic.twitter.com/FTSMc1if6u
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 11, 2018
मंजू वर्मा ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
यौन शोषण मामले का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर फिलहाल जेल में बंद है। प्रदेश की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा से ठाकुर की फोन पर बातचीत होने की बात सामने आने के बाद मंजू वर्मा ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड में 42 बच्चियों में से अब तक 34 बच्चियों के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। बालिका गृह यौन शोषण मामले में आरोपी ब्रजेश ठाकुर की एक और संस्था स्वाधार में जांच के दौरान कई आपत्तिजनक चीजे मिली थीं। ब्रजेश के एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति के तहत चलने वाली स्वाधार गृह से 11 महिलाओं के गायब होने के मामले के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज हुआ था।
फरवरी 19 , 2019
फरवरी 19 , 2019
फरवरी 19 , 2019
फरवरी 19 , 2019
फरवरी 19 , 2019
कमेंट करें