बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अलग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और हाल ही में टाइगर ने 'जीक्यू इंडिया मैगजीन' के लिए एक हॉट फोटो शूट करवाया है। इस फोटो शूट में टाइगर बेहद डैशिंग लग रहे हैं।
.@iTIGERSHROFF (and his killer abs) say a fiery hi at ya. Issue out on stands tomorrow, get grabbin'! (Photo: Tarun Vishwa) pic.twitter.com/eMEzp1WTXS
— GQ India (@gqindia) May 3, 2017
टाइगर इस फोटोशूट में शॉर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि टाइगर ने अपनी पहली ही फिल्म 'हीरोपंती' से दर्शकों का दिल जीत लिया था। टाइगर को पहली फिल्म के लिए अब तक चार अवार्ड से नवाजा जा चुका है। जिनमे आइफा का मेल डेब्यू अवार्ड भी शामिल है।
इस फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह बीच बॉय वाले लुक में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में टाइगर ने अपने एक हाथ में फुटबॉल उठाई हुई हैं और अपने दूसरे हाथ से वह चेहरे का पसीना पोंछते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में उनके एब्स भी दिखाई दे रहे और वह काफी हॉट लग रहे हैं।
आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। ‘बागी 2’ के पोस्टर को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म अपनी पहली फिल्म से भी ज्यादा दमदार होगी।
Ronnie wapas aa raha hai 27th April 2018! Here's the first look of #Baaghi2 @iTIGERSHROFF @NGEMovies pic.twitter.com/5VxOGmea0v
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) 2 मई 2017
फिलहाल टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ पर काम कर रहे हैं।
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
कमेंट करें