अब आप जल्द ही हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल और इंटरनेट का लुफ्त उठा सकेंगे। जी हां TRAI ने हवाई यात्रा के दौरान विमान में पूर्ण मोबइल सेवाओं की अनुमति देने को लेकर परामर्श प्रक्रिया शुरू की है ताकि इस विषय पर नियम तय किए जा सकें।
नियामक ने इस बारे में परामर्श पत्र जारी किया है। दूरसंचार विभाग ने 10 अगस्त 2017 को TRAI से आग्रह किया था कि वह उड़ान के दौरान संचार (आईएफसी) के प्रावधानों के लिए लाइसेंस नियम और शर्त पर अपनी सिफारिशें दे।
नियामक ने कहा है कि आईएफस के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए यह पहल की जा रही है। इस बारे में 27 अक्टूबर तक अपनी राय और सुझाव दे सकते हैं। इसमें पूछा गया है कि भारत में इनमें से कौन सी आईएफसी सेवाओं की अनुमति हो।
a. इंटरनेट सर्विस
b. मोबाइल कम्युनिकेशन सर्विस
c. इंटरनेट और कॉलिंग
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
कमेंट करें