अमेरिकी सेना ने सोमालिया में आतंकवादी ठिकाने पर किए हवाई हमले में करीब 24 अल-शबाब आतंकवादियों को मार गिराया।
US airstrike kills 24 al-Shabab extremists in Somalia weeks after 21 people - were killed in a terrorist attack at luxury Kenya hotel https://t.co/xMRE8LwPbs
— Daily Mail US (@DailyMail) January 31, 2019
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी अफ्रीका कमांड (अफ्रीकॉम) ने गुरुवार को कहा कि हवाई हमले हीरान के शीबेले के क्षेत्र में हुए।
यह हमले सोमालिया सेना को समर्थन देने के एक बड़े प्रयास का हिस्सा हैं जो यहां आतंकवादी नेटवर्क और क्षेत्र में उसके लड़ाकों के भर्ती के प्रयासों पर दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
एफ्रीकॉम के संचालन निदेशक ग्रेग ऑलसोन ने एक बयान में कहा, "यह हमले हमारी रणनीति का हिस्सा हैं। इन हमलों से सोमालिया और इस क्षेत्र की शांति भंग करने वाले अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़ने में हमारे सहयोगियों को मदद मिलती है।"
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
कमेंट करें