कनाडा के रैपर ड्रेक के गाने 'किकी डू यू लव मी' पर चलती हुई गाड़ी के साथ डांस करने का चैलेंज अब युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी दिख रहा है।
गुजरात के वडोदरा शहर से किकी चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए एक बुजुर्ग महिला का सड़क पर डांस करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। कुछ लोग इन आंटी की तारीफ कर रहे हैं तो काफी लोग इसको एक गलत संदेश बता रहे हैं।
महिला का विडियो वायरल होने के बाद वडोदरा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किकी चैलेंज से बचें क्योंकि ये दुर्घटना का सबब बन सकती है। वडोदरा पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि किकी चैलेंज गाड़ी चलाने वाले और सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ये आपको अस्पताल या जेल भेज सकता है। इसलिए किकी चैलेंज ना किसी को दें और न ही स्वीकार करें।
यहां देखिए वीडियो
फरवरी 18 , 2019
फरवरी 18 , 2019
फरवरी 18 , 2019
फरवरी 18 , 2019
फरवरी 18 , 2019
कमेंट करें