बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली अगली फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होगी और इस फिल्म पर इस वक्त काम जोरो शोरो से चल रहा है। वरुण इस फिल्म के अलावा इस साल कई और फिल्मों में नजर आएंगे। अभी खबर आ रही है कि अभिनेता जल्द ही Coolie No 1 पर भी काम शुरू कर देंगे।
View this post on Instagramमेरा काम है जीत जीत जीत मेरा ईमान है जीत जीत जीत पर साला 'हराम' भी है जीत जीत जीत #streetdancer3d.
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो वरुण धवन Coolie No 1 के रीमेक पर इसी साल जून में शूटिंग शुरू करेंगे। वरुण अप्रैल में पहले फिल्म कलंक की शूटिंग करेंगे और उसके बाद डेट तय की जाएगी कि कुली नंबर 1 कब से फ्लोर पर जाएगी। वैसे देख जाए जो इस तरह वरुण इस पूरे साल में वैराइटी की फिल्मों में काम करेंगे। हाल ही में श्रद्धा कपूर के साथ उनकी डांस फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट भी हुई है।
बताते चलें कि अभिषेक वर्मन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'कलंक' में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म इसी साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी।
गौर हो कि फिल्म कलंक के अलावा स्ट्रीट डांसर थ्रीडी में भी नजर आएंगे। रेमो डीसूज़ा की इस फिल्म में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही नजर आएंगी। वहीं Coolie No. 1 के रीमेक में कहा जा रहा है कि वरुण के साथ फिल्म सारा अली खान नजर आएंगी।
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
कमेंट करें