बीएचयू कैंपस में पिछले दिनों छात्राओं की सुरक्षा को लेकर हुए बवाल के बाद एनाटॉमी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर रोयाना सिंह को बनारस हिंदू विश्व यूनिवर्सिटी (BHU) का चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है। यूनिवर्सिटी के इतिहास में ये पहली महिला चीफ प्रॉक्टर हैं। रोयना सिंह को ओएन सिंह की जगह नया चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है।
रोयना सिंह 2013 से वूमेन ग्रीवेंस सेल की चेयरमैन हैं। BHU का चीफ प्रॉक्टर बनने के बाद रोयना सिंह ने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। हमारी कोशिश होगी कि आगे इस तरह की कोई घटना ना हो।
प्रो. रोयाना ने बताया कि, सभी बच्चों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8004922000 और एक ई-मेल आईडी wgcbhu@gmail.com जारी की गई है। इस हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी के तहत जो भी छात्रा या महिला की कंप्लेन आती है इस पर 10 मिनट के अंदर विश्वविद्यालय प्रबंधन कार्रवाई करेगा।
उन्होंने बताया कि, इसके अलावा मैनगेट सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी लगवाएं जा रहे हैं। बीएचयू में महिला सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की जायेगी।
कौन है रोयाना सिंह
- रोयाना सिंह का जन्म फ्रांस के रोइना शहर में हुआ है। उनकी प्राइमरी एजुकेशन फ्रांस में हुई है। उन्होंने BHU से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
- प्रो. रोयाना सिंह यूनिवर्सिटी में वूमेंस ग्रीवांस सेल-महिला शिकायत प्रकोष्ठ की चेयरमैन भी हैं। इसके अलावा वह एनाटॉमी डिपार्टमेंट की हेड भी रह चुकी हैं।
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
कमेंट करें