अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म '102 नॉट आउट' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन 102 साल के हैं और उनके बेटे बने हैं ऋषि कपूर जो 75 साल के हैं।
.@SrBachchan and @chintskap begin shooting for #102NotOut on the streets of Mumbaihttps://t.co/3HAA7aZsZw pic.twitter.com/TjXf8ZGZ7J
— Bollywood Hungama (@Bollyhungama) May 31, 2017
बता दें फिल्म में ऋषि कपूर के बेटे के रोल के लिए शरमन जोशी को अप्रोच किया गया लेकिन शरमन ने बिना वक्त लगाए इस रोल को ठुकरा दिया। उनका मानना था कि दोनों सुपरस्टार्स के बाद उनके पास कुछ नहीं बचेगा और वो फिल्म में नौकर से ज़्यादा कुछ नहीं लगेंगे।
फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ी अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं।
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
कमेंट करें