Xiaomi POCO F1 को 22 अगस्त को भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल में ही कई स्मार्टफोन्स बिक गए। शाओमी के इस स्मार्टफोन की ओपन सेल आज दिन के 12 बजे से शुरू हो गई। इस सेल में POCO F1 के 6GB रैम और 128GB वाले वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। POCO F1 की ओपन सेल Flipkart और Xiaomi के ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। इसके अलावा Huawei के सब ब्रांड Honor 7S की भी सेल आज दिन के 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Honor के ऑफिशियल साइट पर शुरू हो रही है। Poco F1 के इस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है वहीं Honor 7S को आप 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
#POCOF1 6GB RAM + 128GB UFS 2.1 storage variant is available on open sale! Have you got yours yet? Get the #MasterOfSpeed now from https://t.co/DREiXV90LG and @Flipkart .
— POCO India (@IndiaPOCO) September 14, 2018
Buy now: https://t.co/reU6ntL9gy pic.twitter.com/6DEeVPfaaW
Xiaomi POCO F1 के फीचर्स
डिस्प्ले- 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
असपेक्ट रेश्यो 18.7:9
रिजोल्यूशन 1080X2246
प्रोसेसर- 10nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
स्पीड 2.8 गीगा हर्टज
एड्रिनो 630 लेटेस्ट जीपीयू
बैटरी- पावरफुल 4,000 एमएच की बैटरी दी गई है
मेमोरी- 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है
सेल्फी कैमरा- फ्रंट में 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ ही फेस अनलॉक के लिए इंफ्रारेड कैमरा और लाइट दिया गया है
रियर कैमरा- फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें प्राइमरी रियर कैमरे में 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX363 सेंसर दिया गया है। वहीं, सेकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है
ऑपरेटिंग सिस्टम- फोन में एकदम नया यूजर इंटरफेस (MIUI 9.6 for POCO) दिया गया है, जो POCO लॉन्चर को सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। कंपनी के दावे के मुताबिक साल के अंत में इसमें एंड्रॉइड 9.0 अपडेट दिया जाएगा।
Make space for timeless memories with the #MasterOfSpeed. Get the #POCOF1 6GB RAM + 128GB UFS 2.1 internal storage variant in the next sale on 12th September at 12 noon, on https://t.co/DREiXV90LG and @Flipkart.
— POCO India (@IndiaPOCO) September 10, 2018
Register for the sale now: https://t.co/reU6ntL9gy pic.twitter.com/RTSWAFyTF0
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
कमेंट करें