जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले के एक घर में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में 3 आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक शहीद हो गया। जबकि 1 आतंकी जख्मी अवस्था में पकड़ा गया है। इस मुठभेड़ में एक अन्य सैनिक जख्मी हो गया।
इस मुठभेड़ में अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकी ढेर हुए है। जिसकी पुष्टि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वेद ने की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों अबु माविया, फुरकान और यावर को मार गिराया है। यह तीनों उस आतंकी ग्रुप के सदस्य थे जिसने अमरनाथ यात्रा पर हमला किया था।
With the elimination of Abu Ismail earlier & now these three Abu Mavia , Furkan & Yawar group that attacked Amarnath Yatries is wiped out.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) December 5, 2017
Body of third terrorist Yawar a local was also recovered from encounter site & 4th terrorist caught alive in injured condition. Well done boys, tweets DGP #JammuAndKashmir SP Vaid. #Qazigund (file pic) pic.twitter.com/7Ahliq4Yre
— ANI (@ANI) December 5, 2017
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग...